The International Monetary Fund (IMF) on Tuesday projected India's economy to bounce back by 11.5 per cent in the next financial year (2021-22), making it the fastest-growing major economy, and attributed it to the effect of easing of lockdown measures last year.
कोरोना महामारी में बदहाल भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. कृषि समेत तमाम सेक्टर में विकास की रफ्तार तेज हो रही है. इसी को देखते हुए IMF यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 11.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत एकमात्र देश है जिसकी आर्थिक वृद्धि दर इस साल दहाई अंक में होगी।
#IMF #GDP #OneindiaHindi